

अनूपपुर जिले को मिला 1 लाख रुपये का पुरस्कार
अनूपपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले ने नीति आयोग द्वारा आयोजित “नीति फॉर स्टेट्स- यूज़ केस चैलेंज” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली को सम्मान पत्र प्रदान किया गया है तथा जिले को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
यह पुरस्कार आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जिले द्वारा किए गए नवाचारपूर्ण कार्यों, प्रभावी क्रियान्वयन और डेटा-आधारित प्रशासनिक सुधारों की सराहना स्वरूप प्रदान किया गया है। यह सम्मान स्वास्थ्य एवं पोषण श्रेणी के अंतर्गत “गर्भवती महिलाओं के लिए पूरक पोषण तक पहुँच में सुधार विषय पर किए गए नवाचारपूर्ण प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह सम्मान पूरे जिले की टीमवर्क, नवाचार और जनभागीदारी का परिणाम है। हम आगे भी जिले को देश के अग्रणी जिलों में शामिल करने के लिए इसी तरह सतत प्रयास करते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला