
जोधपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल द्वारा नागार्जुन फार्मेसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुलगुरु ने आवश्यक निर्देश प्रदान किए। रसायन शाला में प्रभूत एवं गुणवत्तापूर्ण औषध निर्माण, संजीवनी चिकित्सालय को समुचित औषध वितरण एवं आपस में सम्यक समन्वय पर जोर दिया।
नागार्जुन रसायनशाला के निदेशक डॉ. विजयपाल त्यागी, फार्मेसी सहायक प्रभारी डॉ. संगीता इन्दोरिया तथा समस्त फार्मेसी कर्मचारियों द्वारा कुलगुरु (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्नातकोतर रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ. राजाराम अग्रवाल का भी स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में प्रोफेसर गोविन्द गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र चाहर, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. चन्द्रभान शर्मा, डॉ. रविप्रताप भी उपस्थित रहे।
रेखा चांवला, त्रिलोक, हीरसिह, ओमप्रकाश नर्सिंग स्टाफ, अर्जुन, सेठाराम, राकेश, विनोद कंवर, मालाराम, बीजाराम व सुमन आदि रसायशाला कर्मचारी भी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण डॉ. विजयपाल त्यागी ने दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश