
बारां, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार करीब 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, हालांकि अंतिम प्रतिशत में थोड़ा बदलाव संभव है।
मतदान के दौरान वोटर्स को पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी। अंता क्षेत्र के साकली गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 219 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था कि वे तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक सड़क निर्माण सहित अन्य स्थानीय मांगें पूरी नहीं की जातीं। ग्रामीणों के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मौके पर धरने पर बैठ गए थे हालांकि करीब 15 मिनट बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।
अंता उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने 2,27,563 मतदाताओं के लिए कुल 268 मतदान केंद्र बनाए थे। प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था, जबकि संवेदनशील और क्रिटिकल केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान सुरक्षा में लगे रहे। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक चली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अंता में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बन्दोबस्त किए गए थे। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के पश्चात 9 बजे 14.10, 11 बजे 29.86, 1 बजे 48.19, 3 बजे 65.95 तथा 5 बजे तक 77.98 फीसदी औसत मतदान दर्ज किया गया
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने मतदान दिवस पर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान कार्य का निरीक्षण किया तथा मतदान दल के कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में पूर्ण उत्साह के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का लाभ मिला। मतगणना 14 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बारां के सेमिनार हॉल में होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहेंगे और पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran)