RAJASTHAN

झुंझुनू में बूथ लेवल अधिकारी निलंबित

बूथ लेवल अधिकारी निलंबित

झुंझुनू, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना और निर्वाचन कार्यों लापरवाही बरतने पर झुंझुनू जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग विधानसभा क्षेत्र 27-झुंझुनू की भाग संख्या 186 के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सुधीर कुमार वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदावास में कार्यरत है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इन दिनों जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 संचालित है, जिसमें मतदाता सूची का अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम संशोधन एवं मृत मतदाताओं के नाम विलोपन जैसी प्रक्रियाएं चल रही हैं। इस दौरान बीएलओ की उपस्थिति और सक्रियता को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है। लेकिन बीएलओ सुधीर कुमार की लगातार अनुपस्थिति के कारण उस क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था।

निर्वाचन कार्यालय ने इसे आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना और गंभीर शासकीय लापरवाही माना। इसी आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13 के उपनियम (1) के तहत निलंबन की कार्रवाई की। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान सुधीर कुमार का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा झुंझुनू निर्धारित किया गया है।

डॉ. गर्ग ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतांत्रिक प्रणाली की रीढ़ है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या उदासीनता को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षकों और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में समय पर उपस्थित रहकर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बीएलओ के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश