
अजमेर, 11 नवंबर(Udaipur Kiran) । आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के सभी बी एल ए – 2 तथा समस्त कांग्रेसजनों से आव्हान किया है कि निर्वाचन विभाग द्वारा 4 नवंबर से प्रारंभ किये गये मतदाता सूची गहन
पुनर्निरीक्षण (एस आई आर) कार्यक्रम में पूर्ण सक्रियता व सजगता से कार्य करें ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में आने से वंचित ना रह जाए तथा कोई भी अपात्र,फर्जी मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके ।
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने पैतृक गांव नांद जाते समय अजमेर में अपने अल्प समय के प्रवास पर उनसे मिले कांग्रेसजनों से चर्चा करते हुए यह आव्हान किया, राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि अधिकांश बी एल ए – 2 व तथा ब्लॉक व मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य सक्रिय कांग्रेसजन इस महत्वपूर्ण कार्य में जुट गये हैं परंतु सभी साथियों को अपने अपने पोलिंग बूथ के बी एल ओ के साथ अपने क्षेत्र में घर घर जाकर इस कार्य में सहयोग करना है ताकि बाद में किसी भी मतदाता की यह शिकायत नहीं रहे कि उसका नाम मतदाता सूची में आने से वंचित रह गया। उन्होंने यह भी कहा कि मैपिंग (2002 की मतदाता सूची) के कार्य, 40 वर्ष से कम उम्र के मतदाता को वांछित डॉक्यूमेंट, नवीनतम रंगीन 2 फोटो इत्यादि के बारे में भी घर घर जाकर आमजन को जानकारी देनी है ताकि मतदाता फार्म में किसी तरह की कमी ना रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष