
नई दिल्ली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने इंदिरापुरम (गाजियाबाद, उप्र) में हुई डकैती के मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए आरोपित की पहचान चांदनी महल निवासी सुहैब उर्फ गाजी उर्फ सुहैल (23) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपित 14 आपराधिक मामलो लूट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट में लिप्त पाया गया है।
मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त निधान वल्सन ने शनिवार को बताया कि 30 अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि सुहैब उर्फ गाजी रणजीत नगर स्थित बारात घर में एक पार्टी में आने वाला है और उसके पास अवैध हथियार है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। कुछ देर बाद संदिग्ध पल्सर बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे टीम ने दबोच लिया। तलाशी में आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई।
पूछताछ में सुहैब ने खुलासा किया कि उसने यह पिस्टल मेरठ से अपने साथी अफजल के जरिए पांच हजार रुपये में खरीदी थी और लगभग दो-तीन माह पहले इंदिरापुरम डकैती में इसी हथियार का इस्तेमाल किया था। उसने यह भी बताया कि उस वारदात में उसके साथी समीर, अफजल और मनीष शामिल थे। जिन्हें उप्र पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी