RAJASTHAN

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : आनंद हॉस्पिटल सीज

सील लगाते हुए
जांच करते हुए
हॉस्पिटल सीज करते हुए

डूंगरपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के नाना भाई पार्क के पास संचालित आनंद हॉस्पिटल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आमजन से प्राप्त गंभीर शिकायतों के मद्देनजर विभाग ने आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें हॉस्पिटल संचालक अस्पताल संचालन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं करा पाया। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने संचालक को तीन दिवस के भीतर सभी ज़रूरी कागजात ज़िला मुख्यालय पर जमा कराने के लिए कड़े शब्दों में पाबंद किया है।

आम शिकायत पर हुई जाँच :-

डॉ. गुप्ता ने बताया कि उन्हें आनंद हॉस्पिटल के संबंध में आमजन से निरंतर शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए मंगलवार को तत्काल प्रभाव से एक उच्च-स्तरीय निरीक्षण टीम गठित की गई। गठित टीम में बीसीएमओ डूंगरपुर डॉ. राहुल जैन, डीपीएम मनीष कुमार शर्मा व डॉ. हर्षवर्धन सिंह अहाडा, फार्मासिस्ट कुशाल पंड्या ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। तीन दिन में देना होगा जवाब :- निरीक्षण के दौरान टीम ने हॉस्पिटल संचालक से अस्पताल के लाइसेंस, स्टाफ की योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण संचालन संबंधी दस्तावेज़ मांगे, लेकिन वे इन्हें प्रस्तुत करने में विफल रहे। दस्तावेज़ों की कमी पाए जाने पर डॉ. गुप्ता ने आनंद हॉस्पिटल के संचालक को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिवस की समय-सीमा के भीतर अस्पताल से संबंधित सभी आवश्यक और वैध दस्तावेज़ जिला मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से जमा कराएँ। यदि निर्धारित अवधि में दस्तावेज़ जमा नहीं कराए जाते हैं, तो हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ नियमानुसार कड़ी कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष