HimachalPradesh

बेहतर राष्ट्रीय राजमार्ग से औद्योगिक विकास को मिलेगी नई दिशा : डाॅ. राजीव भारद्वाज

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने फोरलेन परियोजनाओं के निर्माण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा में पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि ये दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग न केवल प्रदेश की परिवहन सुविधा को बेहतर बनाएंगे बल्कि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को भी नई दिशा देंगे। डाॅ. भारद्वाज ने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं को रोकने के लिए वैज्ञानिक एवं तकनीकी दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।

शनिवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए यह दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिसमें एडीएम शिल्पी बेक्टा, क्षेत्रीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर्नल अजय सिंह, परियोजना निदेशक एनएच विकास सुरजेवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मंडी-पठानकोट और शिमला-मटौर राष्ट्रीय फोरलेन से संबंधित प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

सांसद ने विशेषज्ञ एजेंसियों से रिपोर्ट लेकर स्थायी रोकथाम उपाय जैसे रिटेनिंग वाल, ड्रेनेज सुधार और वनीकरण योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग एवं एनएचएआई को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बढ़ाते हुए विवादित मामलों को शीघ्र सुलझाया जाए, ताकि कार्य बाधित न हों। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते जहां भी कूहलों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वहां की मरम्मत का कार्य बिना किसी विलंब के पूरा करने के निर्देश डाॅ. राजीव भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि किसानों की सिंचाई व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने फोरलेन निर्माण के दौरान जगह-जगह उचित डंपिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि पर्यावरण और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो।

बैठक में मंडी-पठानकोट एवं शिमला-मटौर फोरलेन परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top