
राजगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देवउठनी एकादशी एवं बाबा खाटू श्यामजी के प्रकटोत्सव पर शनिवार को हाइवे स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन ने उज्जैन से मंगवाए गए 51 किलो कलकत्ता के गुलाब के फूलों से बाबा श्याम का आर्कषक श्रंगार किया।
मंदिर में सुबह की आरती से ही श्रद्वालुओं का आगमन शुरु हुआ जो अनवरत रुप से संध्या आरती तक चलता रहा। शहर के अलावा आसपास के गांव सहित जिलेभर से पहुंचे श्रद्वालुओं ने दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर कई गांवों से ढ़ोल- ढ़माकों और डीजे के साथ निशान यात्राएं मंदिर पहुंची और श्रद्वाभाव के साथ निशान समर्पित किए गए। शहर की पिंजारा गली स्थित कालीमाता मंदिर से एक विशाल निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष निशान लेकर शामिल हुए और बाबा को निशान समर्पित किए। निशान यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर कुशवाह परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम को छत्र अर्पित किया गया। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए शहर ब्यावरा थाना पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने श्रद्वालुओं को सुचारु रुप से दर्शन कराने और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। प्रशासन ने हाइवे का रुट डायवर्ट कर भारी वाहनों को वन-वे से निकाला। देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है, इस दिन से शुभ मांगलिक कार्य शुरु होते है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक