

अशोकनगर,01 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सट्टा किंग तक पहुंचने का दावा पुलिस द्वारा किया गया है। एसपी राजीव मिश्रा ने शनिवार को खुलासा कर बताया कि जिले में ऑनलाईन सट्टे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके तहत सिटी कोतवाली में सट्टा किंग आजाद खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया, जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी मिश्रा का कहना कि पुलिस को जानकारी मिली कि आजाद मोहल्ला निवासी शमशाद खान पुत्र महबूब खान द्वारा ऑनलाईन सट्टा आईडी जनरेट कर शहर के युवाओं को ऑनलाईन सट्टा खेलने के लिए वितरण की जा रही है। शमशाद के मोबाइल की जांच पर से ऑनलाईन सट्टा की आईडी राजीव जैन उर्फ राजू और विकाश जैन द्वारा वितरित करना पाया गया। तथा बैंक ट्रांजेक्शन की जांच करने पर इरफान उर्फ मासूम के खाते में ऑनलाईन सट्टा की राशि ट्रांस्फर करना पाई गई। तत्पश्चात राजीव उर्फ राजू पुत्र गेंदालाल जैन को दिनांक 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल और बैंक खातों की जानकारी ली गई। तथा यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से भी सट्टे के रुपयों का लेनदेन पाया गया।
बताया गया कि दोनों आरोपी शमशाद और राजीव जैन द्वारा पूछताछ में दिए गए मेमोरेंडम एवं बैंक ट्रांजेक्शन व तकनीक जांच के आधार पर इरफान उर्फ मासूम भैया पुत्र नूर मोहम्मद, आजाद मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उक्त ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच पर से आजाद खान पुत्र अलीम खान उर्फ पप्पू टेलर द्वारा स्वयं तथा इरफान से करना पाया गया। जिससे आजाद खान की संलिप्तता पाये जाने पर आजाद खान को आरोपी बनाकर उसकी आईडी एवं बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है, जिनके विरुद्ध आगामी कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार