
सिवनी, 01 नवंबर(Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में शनिवार को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर, संस्कृति, परंपरा और लोक जीवन’’ की झलक देखने को मिली, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विधायक दिनेश राय एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप 5,000-5,000 रुपए की राशि प्रदान की। समारोह के अंत में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा मध्यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, अपर कलेक्टर सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया