Bihar

बेमौसम हुई बरसात से धान की फसल हुई बर्बाद

बर्बाद धान की फसल

पूर्णिया, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बे मौसम की बरसात से धान की फसले बर्बाद हो गई।भारी बारिश से किसानों में मातम छा गया है। बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान का असर अमौर प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है।

लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से धान की फैसले बर्बाद हो गई। धान की फसले बर्बाद होते देख किसान मायूस हो गए हैं । किसानों ने बताया कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से सैकड़ो एकड़ में लगे धान की तैयार फसलें बर्बाद हो गई है।

किसानों ने प्रशासन से फसल क्षति मुआवजे की मांग की है। मांग करने वालों में मो अजमल, मौजम, समसूल हुदा, नाजिम, अजमुद्दीन, अंजर, इलियास, शेख रसूल, वीरेंद्र शाह, रवि साह, शमसुद्दीन, शे रईस आदि शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top