
शिमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिमला के पास मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में शनिवार को शरद उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अतिथियों ने भाग लेकर हिमाचली संस्कृति, लोक संगीत और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया।
राष्ट्रपति निवास में हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला यह शरद उत्सव हिमाचल की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में जिले के कई स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। लोरेटो कॉन्वेंट, शिमला के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, वहीं जेएनवी ठियोग की छात्रा अयाना ने मनमोहक कत्थक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेंट बेड्स कॉलेज, शिमला की छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य पेश कर समारोह में जोश भर दिया।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा नाटी किंग के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप शर्मा का गायन रहा, जिन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स के रघु प्रताप पाइप बैंड ने अपनी सुमधुर धुनों से मशोबरा की ठंडी हवा में संगीत का नया रंग घोल दिया।
मारिया मॉन्टेसरी हाई स्कूल कुफरी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मशोबरा और आईटीआई मशोबरा की छात्रा जागृति ने पारंपरिक नाटी प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रपति निवास के मैनेजर संजू डोगरा और अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भाग लेने आए लोगों ने हिमाचली व्यंजनों का भी स्वाद लिया और राष्ट्रपति निवास की ऐतिहासिक सुंदरता को निहारा। वर्ष 1850 में निर्मित यह भवन अपनी विशिष्ट वास्तुकला और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निर्देश पर आम जनता के लिए भी खोल दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा