
जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने भले ही आदेश जारी कर ग्रेटर और हेरिटेज निगम को एक कर दिया हो , लेकिन यहां पर काम को दो भागों में बांट कर किया जाएगा। इन दोनों एरिए को पार्ट-एक और पार्ट-2 नाम दिया गया है। इनमें एक-एक अतिरिक्त कमिश्नर नियुक्त किए गए है, जो दोनों एरिया में नियुक्ति अधीनस्थ कर्मचारियों-अधिकारियों से पहले की तरह वर्किंग करवाएंगे। इन दोनों ही एरिया के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी फाइलें जिनका निपटारा कमिश्नर के स्तर पर होगा, वह इसे अतिरिक्त कमिश्नर के जरिए ही कमिश्नर को भिजवाएंगे। ग्रेटर एरिया यानी पार्ट-1 में नरेन्द्र कुमार बंसल और हेरिटेज एरिया यानी पार्ट-2 प्रवीण कुमार को अतिरिक्त आयुक्त लगाया है।
बनने लगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
नगर निगम जयपुर बनने के पहले सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने और स्टेशनरी नहीं छपने के कारण जन्म, विवाह, मृत्यु के रजिस्ट्रेशन का काम भी बंद रहा। इस कारण निगम दफ्तरों में आने वाले लोगों को परेशानी हुई। मंगलवार दोपहर बाद ये काम शुरू हो गया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत रही। अब हेरिटेज एरिया के ऐसे व्यक्ति जिनको जन्म, मृत्यु या विवाह प्रमाण पत्र जो पहले से बने हैं, उसमें कोई संशोधन करवाना है तो उनको जलेबी चौक स्थित हेरिटेज निगम के पुराने ऑफिस न जाकर लालकोठी (एसएमएस स्टेडियम के पास) स्थित मुख्यालय पर ही आना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश