
मंडी, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। इस समापन्न समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग के प्रधानाचार्य सतीश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और एनएसएस गीत का गायन किया। इस मौके पर स्वयंसेवियों द्वारा कई मनमोहक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि सतीश भारद्वाज ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनएसएस स्वयंसेवियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने एनएसएस छात्रों में अनुशासन और समाज सेवा की भावना पैदा करता है। उन्होंने सभी वालंटियर्स को भविष्य में भी इसी सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ढण्ढोल जमथला सड़क पर टारिंग कार्य के चलते 2 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 06 बजे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बाधित।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा