Delhi

काला जठेड़ी व प्रियवर्त काला गैंग के दाे सदस्य गिरफ्तार

काला झठेड़ी व प्रियवर्त काला गैंग के पकड़े गए आराेपिताें की फाेटाे

नई दिल्ली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात काला जठेड़ी, प्रियवर्त काला गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपित थाना कंझावला क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में वांछित थे।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान कटेवाड़ा निवासी प्रिंस उर्फ सनी (22) और सोनीपत निवासी सुमित राणा (25) के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 14 अक्टूबर की रात तीन बदमाशों ने कुतुबगढ़ स्थित एक दुकान पर फायरिंग की थी। घटना में दुकान मालिक के साथी जगबीर ने तीनों बदमाशों की पहचान सुमित, आशु और सनी के रूप में की थी। शिकायत के आधार पर थाना कंझावला में मामला दर्ज किया गया था। फायरिंग का उद्देश्य इलाके में दहशत फैलाना और गैंग की धमक बनाए रखना था।

पुलिस अधिकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के अलावा मामले में क्राइम ब्रांच को लगाया गया। इस बीच पुलिस टीम को 31 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि कंझावला फायरिंग में वांछित दो अपराधी सेक्टर-27, रोहिणी इलाके में वारदात करने के लिए आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जाल बिछाया। रात करीब 11:15 बजे केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर-27 रोहिणी के पास दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी में दोनों के पास से दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

वहीं पूछताछ में आरोपित सनी उर्फ प्रिंस ने बताया कि वह बचपन से ही गलत संगत में पड़ गया था। 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और छोटे-मोटे अपराध करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रियवर्त काला से हुई, जो कुख्यात अपराधी काला झठेड़ी गैंग का सदस्य है। जेल में बंद प्रियवर्त के कहने पर सनी और उसके साथियों ने कंझावला में फायरिंग की थी, ताकि गैंग की पकड़ इलाके में बनी रहे।

जांच में पता चला है कि सनी अब तक 14 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वह बवाना थाने का घाेषित बदमाश (बीसी) भी है। वहीं सुमित राणा के पिता एक शिक्षक हैं। वह भी पढ़ाई के दौरान सनी और आशु के संपर्क में आया और अपराध की राह पकड़ ली। उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में चार मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top