
जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में सर्दी का दौर फिलहाल जारी है। सोमवार को राज्य के नाै शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे ठंडी रात सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
अलवर, अजमेर, पिलानी और चूरू में भी तेज सर्दी का असर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य का मौसम साफ रहेगा और तापमान में सामान्य तौर पर एक से दाे डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री, दौसा में 8.7, करौली में 9.7, चूरू में 9.6, अलवर में 9, जबकि पिलानी और अजमेर में 9.8-9.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
राजधानी जयपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा। वहीं सीकर में 11.4, भीलवाड़ा में 11.6, चित्तौड़गढ़ में 11.8, उदयपुर में 11.9, श्रीगंगानगर में 11.6, जालाेर में 11.3, जैसलमेर में 15.6, जोधपुर में 12.2, बीकानेर में 15 और बाड़मेर में 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
सोमवार को सिरोही में दिन का तापमान पांच डिग्री तक गिरकर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम था। वहीं फतेहपुर में भी दिन का तापमान घटकर 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री सेल्सियस मापा गय। बीकानेर में 31, चित्तौड़गढ़ में 30.4, जैसलमेर में 31.5, नागौर में 30.9, जालौर में 30.8, जोधपुर में 30.9 और वनस्थली (टोंक) में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर जारी रहेगा और सुबह-शाम ठिठुरन बनी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित