
पश्चिम मेदिनीपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) : पश्चिम मेदिनीपुर के खीरपाई–आरामबाग मुख्य सड़क पर चंद्रकोणा थाना अंतर्गत हेमदपुर इलाके में शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जाडॉग्राम निवासी उज्ज्वल पात्र नामक एक मोटरसाइकिल चालक जब गौरांग कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे तो उन्होंने एक मारुति कार सड़क किनारे पलटा पडा देखा। उन्होंने तुरंत एक टोटो रोककर चारों गंभीर रूप से घायलों को खीरपाई अस्पताल भेजा। बताया गया कि मारुति में कुल सात लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सवारियों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज़ रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता