West Bengal

विष्णुपुर में गैस सिलिंडर ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे

विष्णुपुर में तीन झुलसा गैस फटा
गैस रिसाव के कारण दुर्घटना विष्णुपुर में
सिलेंडर ब्लास्ट विष्णुपुर में

पश्चिम मेदनीपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम मिदनापुर जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के आकुंजी डांगा इलाके में शुक्रवार रात हुए सिलिंडर विस्फोट होने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को विष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की पहचान जगन्नाथ पाल, उनकी पत्नी कविता पाल और उनके एक दामाद के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खाना बनाते समय गैस सिलिंडर से अचानक रिसाव हुआ और देखते ही देखते सिलिंडर फट गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आग फैल गई।

पड़ोसियो ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिलिंडर ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव को ही विस्फोट का मुख्य कारण माना जा

रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top