Jharkhand

सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में 10 शिक्षक हुए सम्मानित

सम्मान समारोह में उपायुक्त समेत अन्य

रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में पेंशन दरबार सह सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए कुल 10 शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में अलका रानी देमता, अमृता सहाय, निर्मला एक्का, जेएसपीडी मिंज, मुक्ता कुमारी एक्का, सुरेन्द्र बारला, सलोमी एक्का, सरोजनी एक्का, प्रभा कुजूर और फुलकेरिया भवरा के नाम शामिल रहे।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य रहने और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके वर्षों की निष्ठा और सेवाभाव का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी स्वयं को सक्रिय और समाजहित कार्यों में संलग्न रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top