RAJASTHAN

आरपीएससीः विभिन्न पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

आरपीएससीः- विभिन्न पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

अजमेर, 31 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत 17 से 25 नवंबर तक सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 अंतर्गत भूगोल विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का तृतीय चरण एवं सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018 के पदों के लिए द्वितीय चरण के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

उक्त साक्षात्कारों में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर और उसे भरकर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे।

साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थियों को स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top