
पश्चिम चंपारण(बगहा),31अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बगहा पुलिस जिला में बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कार्यालय, बगहा में किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर सभी पदाधिकारी/कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने हेतु सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि
यह दिवस पहली बार 2014 में मनाया गया था, जब भारत सरकार ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के उल्लेखनीय योगदानों को सम्मानित करने और उसका जश्न मनाने कीघोषणा की थी।उक्त अवसर पर पुलिस केन्द्र, बगहा से एकता दौड़ (run for unity) का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी