
जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजाति गौरव वर्ष के अन्तर्गत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि 12 नवम्बर को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों की सफलता के लिए बीसीएमओ को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों को निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जायेगा तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी रोगियों की एनसीडी स्क्रीनिंग व काउंसलिंग की जाएगी। टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जागरूकता एवं संभावित लक्षण वाले रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में गर्भवती महिलाओं का एनसी चेकअप, व शिशु टीकाकरण किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)