
जोधपुर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई है। इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, योगासन एवं फन गेम्स में महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों का जोश देखने योग्य रहा।युवाओं ने पूरे हौसले और टीम भावना के साथ भाग लेते हुए अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
सांसद खेल महोत्सव का डिगाड़ी यूसीसीईओ में कबड्डी, एथलेटिक्स के शानदार खेलों के साथ समापन हुआ। यूसीसीईओ डिीगाड़ी रुपाराम खोजा ने बताया कि समापन समारोह में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष भरत सिंह, जिला मंत्री सुभाष बिश्नोई, नरेश सोलंकी तथा शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर हापुराम चौधरी ने खेल के महत्व और सांसद खेल महोत्सव के अगले चरणों के बारे में अवगत कराया। उप प्रधानाचार्य जगदीश राम ने आभार ज्ञापित किया।
ग्राम पंचायत स्तर से चयनित विजेता खिलाड़ी अब 14 नवम्बर से शुरू होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
जोधपुर जिले के सभी 17 ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्र की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ब्लॉक स्तर पर व्यक्तिगत खेलों में एथलेटिक्स की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ें आयोजित की जाएगी। योगासन में ग्राम पंचायत स्तर से विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। टीम खेलों में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ़ वॉर तथा महिला एवं पुरुष वर्गों में 19 वर्ष से कम एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फन गेम्स आयोजित होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश