RAJASTHAN

एसआईआर 2026- मैपिंग और ईएफ संग्रहण में सुधार के लिए ठोस रणनीति बनाने पर बल

jodhpur

एसआईआर 2026 के तहत संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित, 14 नवम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश

जोधपुर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में अटल सेवा केंद्र स्थित वीसी कक्ष में संभाग-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मैपिंग कार्य में सुधार, ईएफ संग्रहण की प्रगति तथा विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। गत बैठक में दीयें गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की गई।

संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मैपिंग की वर्तमान स्थिति, आगामी लक्ष्यों का अनुमान, गणना प्रपत्र (इफ़) संग्रहण, एसडी (अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृतक) मतदाता डेटाबेस की प्रगति तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों की भागीदारी जैसे बिंदु हाईलाइट किए। बैठक में जोधपुर संभाग के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची मैपिंग कार्य में पीछे चल रहे जिले कार्य की गति तेज करें। विशेष पुनरीक्षण के अंतर्गत वर्तमान मतदाताओं की पूर्व निर्वाचन सूची के साथ मैपिंग का कार्य और गणना प्रपत्र (ईएफ) संग्रहण को भी गति देने को कहा गया है। संभागीय आयुक्त ने ज़ोर देकर कहा कि मैपिंग एवं ईएफ संग्रह की प्रगति में नियमित सुधार लाया जाए, ताकि कार्यक्रम के उद्देश्यों को समय पर हासिल किया जा सके।

वीसी के दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) इस अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, अत: सभी फील्ड में कार्यरत बीएलओ का प्रशिक्षण सभी जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिन बीएलओ का कार्य-प्रदर्शन अपेक्षा से कम है उन्हें स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करके दिया जाए और उनकी प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग हो। प्रदर्शन में पीछे रहने वाले बीएलओ को लक्षित सुधार के लिए प्रेरित करते हुए नियत समयावधि में लक्ष्य पूर्ति कराने के निर्देश दिए गए। यह भी बताया गया कि बीएलओ के साथ उनके पर्यवेक्षकों एवं संबंधित ईआरओ को मिलकर दैनिक प्रगति का आकलन करे, ताकि समय रहते सुधार किए जा सकें। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को 14 नवम्बर तक निर्धारित सभी लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / सतीश