
रैली निकाली, कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी के साथ जताया विरोध, कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जोधपुर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के स्थानीय नेता अमित बघेल की ओर से सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर समाज में रोष व्याप्त है। सिंधी समाज ने टिप्पणी के विरोध में सोमवार को रैली निकालकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के नाम ज्ञापन सौंपा।
सिंधु सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संजय चंदीरमानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के एक नेता अमित बघेल ने उनके इष्टदेव पर गलत टिप्पणी की। सिंधी समाज अपने देवता का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी किसी धर्म या समाज की भावनाओं से खिलवाड़ न करे। उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढ़ के नेता पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने और उसकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि धार्मिक आस्था और आराध्य देवता के अपमान को किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। समाज के सदस्यों ने इस दौरान सिन्धी एकता जिंदाबाद एवं जय झूलेलाल के नारे भी लगाए।
रैली में बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
सिंधी समाज के नेताओं ने कहा कि भगवान झूलेलाल के प्रति इस तरह की टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषी व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई कर समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाए।
(Udaipur Kiran) / सतीश