
झुंझुनू, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में स्थित श्री पंचायत गोशाला में रविवार को फव्वारे की लाइन बदलते के दौरान 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मध्यप्रदेश निवासी मजदूर सुरेंद्र (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद युवक को सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि गोशाला में विद्युत लाइन के तार नीचे है जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पिछले दो सालों से अपने परिजनों के साथ गोशाला परिसर में ही रहकर मजदूरी कर रहा था। मृतक युवक सुरेंद्र के साथ इनके माता पिता भी सूरजगढ़ की श्री गोशाला में दो साल से मजदूरी कर रहे थे। मृतक का परिवार मध्यप्रदेश के सागर जिले के पिपरिया नरसिंह तहसील रेहली के रहने वाले है।
सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी सूरजगढ़ की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं गोशाला प्रबंधन द्वारा शव को मृतक के पैतृक गांव मध्यप्रदेश भेजने की तैयारी की जा रही है। लोगों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने और बिजली सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश