
जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में संचालित मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र सांगानेर विकास प्रजापत द्वारा बीएलओ श्री नाथूलाल मीणा को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सुपरवाइजर भवनिष्ठ अवस्थी तथा बीएलओ सोनू लखेरा, सांवरिया पोसवाल एवं धनश्री गढ़वाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों को सख्त हिदायत दी है कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य की सतत निगरानी की जा रही है तथा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)