RAJASTHAN

जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शुरू हुआ देश का सबसे बडा ज्ञान महाकुंभ

जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शुरू हुआ देश का सबसे बडा ज्ञान महाकुंभ

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में विश्व इतिहास के सबसे बड़े लर्निंग एंड मोटिवेशनल फेस्ट जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 “सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत का रविवार को प्रात 8 बजे भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन ने बिना बायो ब्रेक के, बिना पानी पिये, बिना कुछ खाये, बिना बैठे 20 से अधिक विषयों एवं टापिक्स पर नान स्टाप मोटिवेशनल स्पीच दी।

इससे पूर्व प्रसिद्ध भामाशाह अशोक पाटनी के साथ मिलकर जैन समाज के कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर कोर कमेटी के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोडें गए। फीता काटकर ऑडिटोरियम में प्रवेश किया गया। अंत में जन गण मन… राष्ट्र गान किया गया। बिरला ऑडिटोरियम प्रातः से ही खचाखच भरा हुआ था। सौरभ जैन ने आत्म विश्वास, आत्म हत्या नहीं करने, तनाव से मुक्ति, आत्म निर्भरता, जीवन जीने की कला सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। प्रश्नोत्तरी राऊन्ड भी हुआ, जिसमें सौरभ जैन ने पूछे गए प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए।

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इस फेस्टिवल के माध्यम से समाज के हर वर्ग विद्यार्थियों, प्रोफेशनल्स, महिलाओं, उद्यमियों और युवाओं को आत्म-विकास, आत्मविश्वास और सफलता की नई परिभाषा सिखाई जाए। इससे समाज को कई फायदे मिलेगे और यह आयोजन समाज के हर वर्ग के लिये उपयोगी और परिवर्तनकारी सिद्ध होगा। जिनमें से मुख्य रुप से विद्यार्थियों के लिए टाइम मैनेजमेंट, मेमोरी इम्प्रूवमेंट, फोकस, स्टडी टैक्निक्स और कॉन्फिडेंस बढ़ाने के व्यावहारिक सूत्र सिखेगे । जिससे परीक्षा का तनाव कम होगा और परिणामों में सुधार आएगा। प्रोफेशनल्स के लिए लीडरशिप, टीमवर्क, कम्युनिकेशन और स्ट्रेस मैनेजमेंट की स्किल्स से वे कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

महिलाओं के लिए आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और सकारात्मक सोच विकसित करने में यह आयोजन सहायक होगा। जीवन और परिवार के बीच बेहतर संतुलन बनाने की सीख मिलेगी। बिजनेस ओनर्स और उद्यमियों के लिए इनोवेशन, विज़नरी थिंकिंग और टीम बिल्डिंग की कला सीखकर वे अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुँचा सकेंगे। जॉब स्पीकर्स के लिए इंटरव्यू स्किल्स, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और प्रेजेंटेशन स्किल्स से उन्हें करियर में बढ़त मिलेगी। व्यक्तिगत जीवन में पॉजिटिव थिंकिंग, इमोशनल इंटेलिजेंस और स्ट्रेस-फ्री लिविंग की तकनीकों से जीवन में शांति, संतुलन और खुशहाली आएगी। यह आयोजन नशामुक्त, तनावमुक्त और प्रेरणास्पद समाज की नींव रखेगा। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा व राजकुमार बैद ने बताया कि जो श्रोता 9 घंटे या उससे अधिक स्पीच सुनेंगे। उन्हें भी वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran)