
जयपुर/बाड़मेर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी,बाइक रैली, स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस दौरान प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में सैकड़ों हाथों में लहराते तिरंगे और स्वर लहरियों के साथ भारत मां का गुणगान और नमन किया गया।
इस दौरान पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि यह दिन हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् गीत स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा बनाl इसने हर भारतीय के मन में मातृभूमि के प्रति प्रेम और त्याग की भावना जगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उत्सव को राष्ट्रीय उत्सव बनाकर इस गीत के महत्व को हम सबको जानने का अवसर दिया है।
प्रभारी मंत्री कुमावत ने कहा कि इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हम सब मिलकर यह प्रण लें कि अपने कर्म और परिश्रम से आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। इस दौरान अहिंसा सर्किल से प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत, चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल,जिला कलेक्टर टीना डाबी एवं समाजसेवी अनंत राम विश्नोई, दीपक कड़वासरा, दिलीप पालीवाल ने प्रभात फेरी एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl बाइक रैली अहिंसा सर्किल से मल्लीनाथ सर्किल पहुंचीl जबकि प्रभात फेरी स्टेशन रोड़ से होते हुए शहीद सर्किल पहुंचीl जहां प्रभारी मंत्री कुमावत समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कीl
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, एएसपी अरविंद जांगिड,समाजसेवी रमेश सिंह इंदा, देवीलाल कुमावत, मूल सिंह जुडिया, खुमान सिंह, लूणकरण बोथरा, दमाराम माली, हरीश मूंदडा, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेl
—————
(Udaipur Kiran)