
जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को कार्रवाई कर दो जगहों पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-1 युधिष्ठिर मार्ग सी स्कीम के भूखण्ड संख्या 4बी में जेडीए की बिना अनुमति व्यवसायिक प्रयोजनार्थ सरकारी भूमि को सम्मिलित कर बनाए गए रेस्टोरेंट के ढांचे को हटाया गया। जोन-12 में स्थित ग्राम खोराबीसल में मुमकिन सरकारी नाले की भूमि पर अतिक्रमण कर सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा 3 कमरें, छप्परपोष सहित अन्य अतिक्रमण हटाए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश