

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने रविवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर ने विकास कार्यों, स्वच्छता जीवीपी पॉइंट के सौंदर्यकरण के बारे में एक-एक कर सभी अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हमारे लिए प्राथमिक कर्तव्य है। इसके लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए। जीवीपी पॉइंट को क्लीन कर उनका सौंदर्यकरण करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त, जोन स्तर के अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे।
महापौर ने कहा कि जयपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में टॉप 3 में लाना इस बार का लक्ष्य होना चाहिए इसी के साथ महापौर ने डबल बेसमेंट पार्किंग, स्पोर्ट्स ऐकेडमी, यू एल बी क्लब सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों के बारे में सभी जोन अधिशाषी अभियन्ताओं से विस्तृत चर्चा की तथा कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर महापौर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये तथा एक पेड़ मॉ के नाम के तहत कदम्ब का पेड़ जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लगाया इस अवसर पर समितियों के चैयरमेन एवं पार्षद मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)