RAJASTHAN

शतरंज मूलत: भारतीय खेल, अरब से यह योरोप पहुंचा: राज्यपाल

राज्यपाल ने ऑपन रेपिड चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
राज्यपाल ने ऑपन रेपिड चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित ‘किंगडम ऑफ चेस’ ओपन रेपिड चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शतरंज मूलत: भारतीय खेल है। सातवीं शताब्दी के समय चतुरंग नाम से इस खेल की शुरूआत हमारे यहां ही हुई थी। यहां से फिर यह अरब और फिर पूरे योरोप में पहुंचा।

राज्यपाल ने शतरंज को रणनीतिक बुद्धिमता से जुड़ा खेल बताते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा का वातावरण बनता है। उन्होंने चेस प्रतियोगियों से संवाद भी किया और उन्हें जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran)