
बीकानेर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । सेवार्थ समर्पित यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (यूजीपीएफ) द्वारा एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी सामाजिक पहल के तहत सोजत सिटी में बीते दिनाें सम्पन्न हुए 51 जोड़ों के सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पश्चात अब इन नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत बीकानेर के फाइव स्टार हेरिटेज होटल किया जाएगा।
यह पहला अवसर है जब किसी सामूहिक विवाह आयोजन को राजसी परंपरा, आधुनिक गरिमा और सामाजिक सम्मान के साथ जोड़ा गया है। यह पहल राजस्थान में सामाजिक समरसता और संस्कार आधारित विकास का एक नया अध्याय खोल रही है।
यूजीपीएफ के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने कहा कि जब विवाह समाज के सहयोग से होता है, तो वह केवल दो व्यक्तियों का नहीं बल्कि पूरे समाज का उत्सव बन जाता है। बीकानेर की इस पहल ने पूरे राजस्थान को नई दिशा दी है संस्कार और सम्मान के साथ सेवा का संगम यही सच्चा उत्सव है।
यूजीपीएफ के मीडिया समन्वयक एवं सलाहकार के.के. बोहरा ने बताया कि यह आयोजन सभी जाति वर्ग और समाज के लिए सहयोग और समरसता के भावों को लिए हुए हैं और बीकानेर इन अनूठे पलों का साक्षी बनेगा।
डायरेक्टर शक्ति सिंह बांदीकुई ने बताया कि यह आयोजन केवल विवाह संस्कार नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। बीकानेर के सुप्रसिद्ध लक्ष्मी निवास पैलेस में 51 जोड़ों के लिए शाही रिसेप्शन आयोजित कर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज का सहयोग और संस्कार जब साथ आते हैं तो नई परंपराएं जन्म लेती हैं।
इस विवाह आयोजन समारोह के संयोजक और यूजीपीएफ़ के प्रबंधक मुकेश मेघवाल ने बताया कि दलित और पिछड़ों के लिए चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल के नेतृत्व में फाउंडेशन निरंतर कार्य कर रहा है।
————–
(Udaipur Kiran) / राजीव