HEADLINES

सरदार पटेल की जयंती पर अब हर साल गुजरात में हाेगी गणतंत्र दिवस जैसी भव्य परेड : अमित शाह

अमित शाह सारण में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए

पटना, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) पर अब हर साल गुजरात के एकता नगर में गणतंत्र दिवस जैसी भव्य परेड का आयाेजन किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनावों की हलचल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पटना के होटल मौर्या में आयाेजित पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की। साथ ही, उन्हाेंने कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद परेड की सलामी देंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद देश को एकजुट करने में अद्भुत भूमिका निभाई। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कारण था कि उन्हें भारत रत्न मिलने में 41 साल की देरी हुई। उन्हाेंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की 562 रियासतों को जोड़कर एकता का जो काम किया, वही आज “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की नींव है। उन्होंने कहा कि यह परेड देश की भौगोलिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता का प्रतीक बनेगी।

अमित शाह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल की जयंती अब सिर्फ एक स्मरण दिवस नहीं रहेगी, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और प्रेरणा का पर्व बनेगी। शाह ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 7:55 बजे एकता नगर में भव्य परेड की सलामी देंगे। अमित शाह ने कहा कि पटेल जयंती के मौके पर केवल गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी राज्यों, जिलों, विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन होगा।

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे। इस दाैरान गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बिहार हमेशा से राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का केंद्र रहा है, इसलिए इस परंपरा की शुरुआत की घोषणा पटना से होना अपने आप में ऐतिहासिक है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top