RAJASTHAN

सांसद खेल महोत्सव में छाया खिलाडिय़ों का जुनून

jodhpur

शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में उत्साह से ले रहे भाग

जोधपुर, 8 नवंंबर (Udaipur Kiran) । सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत जोधपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं उत्साह से भाग ले रहे है। शनिवार को भी शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में खिलाडिय़ों का उत्साह चरम पर रहा। शहरी क्षेत्र के तीनों विधानसभा क्षेत्रों सरदारपुरा, शहर और सूरसागर में विभिन्न वार्डों एवं यूसीईओ विद्यालयों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

सरदारपुरा विधानसभा की प्रतियोगिताएं अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा, शहर विधानसभा क्षेत्र की प्रतियोगिताएं क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान तथा सूरसागर क्षेत्र की प्रतियोगिताएं आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में आयोजित हो रही है। शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों ने भाग लेकर खेल कौशल और शारीरिक फिटनेस का संदेश दिया। दर्शकों ने भी खिलाडिय़ों की हौसला-अफजाई कर माहौल को और ऊर्जावान बना दिया।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई खेलों के फाइनल और दूसरे दौर के मुकाबले हुए। खिलाडिय़ों में जोश और जुनून देखते ही बन रहा था। रस्साकशी में शानदार प्रतिस्पर्धा ने मैदान का माहौल गर्मा दिया। कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और दौड़ के मुकाबलों में खेल भावना और टीम स्पिरिट का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। पारंपरिक खेलों गीली डंडा और बोरी रेस में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लेमन-स्पून रेस में बालिकाओं ने अपनी फुर्ती और संतुलन का बेहतरीन परिचय दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश