
बीकानेर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बीकानेर पुलिस की महिला शक्ति टीम द्वारा वाहन जागरुकता रैली निकाली गयी।
राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में आईजी पुलिस हेमंत शर्मा, एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन मेें एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने इस रैली को रवाना किया। महिला शक्ति टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जागरुकता एवं वंदे मातरम-150 कार्यक्रम के बारे में आमजन एवं महिलाओं को जागरुक किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी मेें राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़े।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव