RAJASTHAN

पिंकसिटी प्रेस क्लब में नेत्र जांच व परामर्श शिविर रविवार को

पिंकसिटी प्रेस क्लब में नेत्र जांच व परामर्श शिविर रविवार को

जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं एएसजी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 9 नवम्बर रविवार को किया जायेगा।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी के निर्देशन में नारायण सिंह सर्किल स्थित क्लब परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा एवं सह संयोजक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में एएसजी हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ आधुनिक मशीनों द्वारा अपनी सेवाएं देंगे।

इस दौरान आँखों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा। साथ ही औषधि का वितरण भी किया जायेगा। शिविर के दौरान नेत्र रोग पर उपयोगी जानकारी भी दी जायेगी।

क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि सदस्यों व उनके परिवारजनों को लाभ मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran)