Bihar

कटाव के भेंट चढ़ा नरकटिया जमींदारी बांध, ग्रामीणों में आक्रोश

कटाव का दृश्य

भागलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित नरकटिया जमींदारी बांध का लगभग 200 फीट कटाव के भेंट चढ़ गया है। यह कटाव घटते पानी के कारण हुआ है। हालांकि इस कटाव से बाढ़ का खतरा नहीं है लेकिन इससे आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर इस कटाव से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हालांकि गंगा नदी का जलस्तर इस समय कम होने से किसी बड़ी आपदा का खतरा नहीं है, लेकिन लोगों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

सड़क ध्वस्त होने से नरकटिया से अन्य गांवों के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। पशुपालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बांध पिछले कई वर्षों से मरम्मत और रखरखाव के अभाव में कमजोर हो चुका था। बरसात में बार-बार दरार पड़ने की शिकायत की गयी, लेकिन विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कभी गंभीरता नहीं दिखाई। चुनावी मौसम में यह बांध हमेशा एक बड़ा मुद्दा बनता रहा है, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं, नेता और प्रशासन दोनों इस समस्या को भूल जाते हैं। ग्रामीण कौशल राय और रविंद्र नाथ ठाकुर के बगीचे के समीप यह घटना हुई, जहां से गंगा की धारा धीरे-धीरे बांध के नीचे कटाव कर रही थी।

कटाव से नरकटिया, गौरीपुर, जमालदीपुर, उस्मानपुर, निरंजन नगर, लत्तीपुर आदि गांव के किसानों का आवागमन ठप हो गया। हालांकि आवागमन बहाल होने में अभी कई दिन लग सकते हैं। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही स्थायी मरम्मत नहीं की गयी, तो अगली बाढ़ में बड़ा खतरा हो सकता है।‌ गंगा के जलस्तर में फिलहाल गिरावट है, जिससे स्थिति नियंत्रण में है। विशेषज्ञों का मानना है कि बांध के नीचे मिट्टी का क्षरण जारी है, जो भविष्य में गंभीर संकट का कारण बन सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top