
जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा आसाराम छह महीने की जमानत मिलने के बाद आज रात पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से पाल गांव में बने अपने आश्रम पहुंच गया। उसे राजस्थान हाईकोर्ट के बाद गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट से भी जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए उसे जमानत दी है।
दरअसल राजस्थान और गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए जमानत दी है। दोनों अदालतों ने उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और उम्र को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान की है। वह इन दिनों पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था। जमानत मिलने के आज आसाराम यहां से अपने आश्रम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान आसाराम के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दे कि आसाराम को पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष न्यायालय जोधपुर ने 25 अप्रैल 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उस पर नाबालिग से रेप और अन्य संगीन आरोप थे। करीब 12 साल की कैद के बाद पहली बार सात जनवरी 2025 को उसे मेडिकल कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी। उसके बाद से ही अब वह समय-समय पर जमानत ले रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश