फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मामूली कहासुनी के दौरान छात्र को चाकू मारने के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार डबुआ कॉलोनी का रहने वाला 15 वर्षीय उत्कर्ष कॉलोनी स्थित विश्वास कॉन्वेंट स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब स्कूल की छुट्टी हुई और वह स्कूल से बाहर निकला, तो दो छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। जिनमें से एक ने उसके पेट मे चाकू घोंप दिया। पुलिस के अनुसार छात्र उत्कर्ष की अपने की क्लास में पढऩे वाले शिवम के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर शिवम ने डबुआ के रहने वाले एक दूसरे छात्र को बुला लिया और छुट्टी खत्म होने के बाद दोनों ने उत्कर्ष को स्कूल के बाहर रोक लिया। जिसके बाद उत्कर्ष के पेट में शिवम के साथी ने चाकू मार दिया। जिससे उत्कर्ष गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालात में उत्कर्ष वापस स्कूल किसी तरह से घुस गया। जिसके बाद स्कूल के टीचरों ने उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उत्कर्ष के पिता श्याम कुमार, जो एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, परिवार डबुआ कॉलोनी में किराए पर रहता है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार उत्कर्ष की स्थिति अब खतरे से बाहर है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो किशोर को अभिरक्षा में लिया है। दोनों को जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दूसरा किशोर घर से चाकू को लेकर आया था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर