RAJASTHAN

अब हाउसिंग बोर्ड की जी-प्लस-3 बिल्डिंग वाली कॉलोनियों में भी बनेंगी वेलफेयर-सोसायटी

हाउसिंग बाेडर्

जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भविष्य में जी-प्लस तीन की बिल्डिंग वाली कॉलोनी में भी रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी का गठन करेगा। जिससे इन कॉलोनियों में बिल्डिंग का रखरखाव, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था ठीक रहे। अभी तक वेलफेयर सोसायटी जी-प्लस 5 या उससे ज्यादा ऊंचाई की बिल्डिंगों में ही बनाई जाती है। हाउसिंग बोर्ड में प्रोजेक्ट समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों के रखरखाव, सुरक्षा और बिल्डिंगों की जर्जर स्थिति पर चर्चा हुई। इसमें बताया कि अक्सर जी-प्लस तीन की बिल्डिंग वाली कॉलोनी बसाने के कुछ साल बाद वह जर्जर और खराब दिखने लगती हैं। वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड की ऐसी कॉलोनियां नगर निगम या नगर परिषद को ट्रांसफर नहीं हुई है वहां साफ-सफाई, सीवरेज जाम, सड़कों के पेच वर्क समेत काम-काज और रखरखाव हाउसिंग बोर्ड के स्तर पर किया जाता है। ऐसे में वेलफेयर सोसायटी बनने से इन काम को करवाने के लिए सोसायटियों को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वे हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों और संबंधित ऑफिसों से कॉर्डिनेट करके इन कॉलोनियों में रखरखाव, साफ-सफाई के काम करवाए। प्रदेश में बढ़ती आगजनी की घटनाओं के चलते बोर्ड अध्यक्ष ने भविष्य में बनाई जाने वाली आवासीय कॉलोनियों में अग्निशमन प्रणाली (फायर फाइटिंग सिस्टम) को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश