
बीकानेर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार काे कहा कि बीकानेर रेलवे स्टेशन का गौरवशाली इतिहास है जिसमें बीकानेर से नागौर तक चली प्रथम रेल गाड़ी से वन्दे भारत ट्रेन तक का सफ़र शामिल हैं।
हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुए बीकानेर स्टेशन महोत्सव में उन्होंने कहा कि बीकानेर स्टेशन से बड़े बड़े महापुरुषों ने सफ़र किया है और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार जिन स्टेशनों के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं उनके गौरवशाली इतिहास को स्टेशन महोत्सव के माध्यम से आम जन तक पहुंचाया जाना चाहिए। मेघवाल ने स्टेशन पुनर्विकास के बारे में बताया कि बीकानेर स्टेशन पर 471 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किए जाएंगे जिससे क्षेत्र के निवासियों को अत्याधुनिक वह बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्री सुविधाओं के अनेक किए जा रहे हैं जिसमें 77 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। अमिताभ ने जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सक्रिय योगदान से रेल कार्यों को गति मिलती है।
इस माैके पर बीकानेर स्टेशन महोत्सव में कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका आयोजन किया गया तथा स्काउट एवं गाइड द्वारा बैंड परेड का भी आयोजन किया गया।
समारोह में मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर गाैरव गाेविल, सीनियर डीसीएम भूपेश यादव, डीसीएम वीरेंद्र जाेशी सहित अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित रहे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुणार बीकानेर स्टेशन पर 07 से 13 नवंबर तक मनाया जा रहा है। स्टेशन महोत्सव बीकानेर महोत्सव के अवसर पर बीकानेर स्टेशन के विकास के ऐतिहासिक सफर को दर्शाती हुई एक रोचक एवं मनमोहक प्रदर्शनी स्टेशन परिसर में लगाई गयी है।
स्टेशन महोत्सव में प्रदर्शनी के साथ-साथ बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, स्टेशन भवन पर विशेष थीम आधारित रोशनी, स्काउट व गाइड द्वारा बैंड का प्रदर्शन आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव