
चित्तौड़गढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर में हुए सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग भी हरकत में आया है। चित्तौड़गढ़ जिले में भी सख्ती बरती जा रही है। वाहनों की कढ़ाई से जांच की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय चित्तौड़गढ़ ने तीन दिन में करीब 200 वाहनों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया है।
जयपुर में गत दिनों भार वाहन से हुए भीषण हादसे के बाद प्रदेश सरकार गंभीरता बरत रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ में भी जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अभियान चलने के निर्देश दिए गए। राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग के साथ ही पुलिस, पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। जिले में 4 से 18 अक्टूबर तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में परिवहन विभाग ने अब तक 196 वाहनों के चालान बनाए हैं। इसमें पहले दिन 83 दूसरे दिन 78 तथा तीसरे दिन शुक्रवार को 35 चालान बनाए गए।
छह मानक की करवा रहे हैं पालना
जिला परिवहन अधिकारी नीरज शाह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश एवं जिला कलक्टर अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लगातार कार्यवाही की जा रही है। सरकार ने छह मानक तय किए गए हैं, जिसके अनुसार कार्रवाई हो रही है। इसमें लाल बत्ती का उल्लंघन, भार वाहनों में ओवरलोडिंग तथा सवारी वाहनों में ओवरक्राउडिंग, सीट बेल्ट, हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाना तथा गलत दिशा में वाहन चलाना शामिल हैं। इन छह अपराध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि वाहन चालक का 3 माह के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाए। साथ ही वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र एवं परमिट भी निलंबित किया जा रहे हैं। जिले में 28 पुलिस थाने हैं जिनकी ओर से की कार्रवाई में भी रिपोर्ट मिलने पर परिवहन विभाग वाहन चालकों के लाइसेंस निलम्बित करेगा।
नो एंट्री की भी करवा रहे हैं पालना
नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी परिवहन विभाग सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। चित्तौड़गढ़ शहर में सुबह 8 से रात की 8 तक नो एंट्री नियम लागू है और कोई भी भार वाहन प्रवेश नहीं करें इसके प्रयास किया जा रहे हैं। नो एंट्री में प्रवेश करते कोई वाहन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी नीरज शाह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश तथा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से 18 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं अभियान में कार्यवाही जारी है। अब तक 200 वाहनों के चालान बनाए जा चुके हैं। छह मानक तय किए हैं उस पर कार्यवाही की जा रही है। अन्य विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। चालकों के द्वारा नियमों की पालना नहीं करने पर सख्ती बरत रहे हैं। चालक के लाइसेंस के अलावा वाहनों के पंजीयन और परमिट भी निलंबित करने की कार्यवाही जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल