
जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए ने यातायात पुलिस और निगम के सहयोग से दुर्गापुरा मोड़ डालडा फैक्ट्री से महारानी फार्म तक करीब 2 किमी एरिया तक रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-4, 5, नगर निगम, यातायात पुलिस के साथ सामूहिक अभियान के तहत दुर्गापुरा मोड़ डालडा फैक्ट्री से महारानी फार्म तक करीब 2 किमी एरिया तक दोनो तरफ रोड सीमा पर करीब 40 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर लगाए गए थडियां, ठेलें, बांस-तम्बू, तिरपाल, टीनशेड़, होर्डिंग, साईन बोर्ड सहित अन्य निर्माणों को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश