RAJASTHAN

हेरिटेज निगम ने परकोटे में 40 स्थानों से हटाए अस्थाई अतिक्रमण

निगम

जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने 40 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए, जबकि चार ट्रक सामान जब्त किया गया। निगम टीम ने मौके पर 4,500 केरिंग चार्ज भी वसूल किया।

यह कार्रवाई मुख्यत: बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, शास्त्री नगर, नींदड़ राव जी का रास्ता, तोपखाने का रास्ता, संजय सर्किल, सांगानेरी गेट, मिश्रा मार्केट, घाटगेट, गीता भवन, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मामा की होटल, गोविंद मार्ग और दिल्ली रोड क्षेत्रों में की गई। परकोटे क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए ठेले, रेहडिय़ां और दुकानों के बाहर फैले सामान को हटवाने के बाद सड़कों पर यातायात सुचारु हुआ। इस कार्रवाई से सैलानियों और आम नागरिकों को पैदल चलने में हो रही परेशानी दूर हुई। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने कहा कि जयपुर की ऐतिहासिक सड़कों और बाजारों की सुंदरता तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परकोटे क्षेत्र में स्वच्छता, अनुशासन और सौंदर्य बना रहे। आमजन और व्यापारियों से भी अपेक्षा है कि वे निगम का सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश