
बीकानेर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में भारत माला सड़क मार्ग पर शुक्रवार काे सड़क हादसे में नागौर जिले के चोटीसर निवासी हरपाल पुत्र रामूसराम (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी सुनील पुत्र बालूराम जाट (30) घायल हो गया।
एएसआई कविंद्र कुमार ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। कार हनुमानगढ़ से नागौर जा रही थी। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे कंवरिया नंबर 207 के पास हुआ। घायल सुनील ने रिपोर्ट में बताया कि आगे चल रहे एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दिए, जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी नापासर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हरपाल को मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया। नापासर पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने से दुर्घटना घटित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि भारतमाला सड़क मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव