RAJASTHAN

धौलपुर में मेला ग्राउंड की दीवार ढही,चार व्यापारी घायल

धौलपुर में मेला ग्राउंड की दीवार ढही,चार व्यापारी घायल
धौलपुर में मेला ग्राउंड की दीवार ढही,चार व्यापारी घायल
धौलपुर में मेला ग्राउंड की दीवार ढही,चार व्यापारी घायल

धौलपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे वार्षिक शरद मेले में शुक्रवार को एक बडा हादसा हो गया। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ,जब मेला ग्राउंड और बिजली घर के बीच की एक पत्थर की साझा दीवार अचानक ढह गई। हादसे में दीवार के सहारे बैठे चार दुकानदार मलबे में दब गए। हादसे के बाद में चारों घायल दुकानदारों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इसके बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी मौके पर पंहुचे तथा हालात का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों धौलपुर जिला मुख्यालय पर वार्षिक शरद मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में दुकान लगाने के लिए देश एवं प्रदेश के अन्य इलाकों से दुकानदार आए हैं। शुक्रवार को मेला ग्राउंड में बिजली घर के बीच बनी बडी दीवार अचानक ढह गई। हादसे में दीवार के सहारे बैठे चार दुकानदार दीवार के मलबे में दब गए। मौके पर पंहुची पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे दुकानदारों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मलबे में दबे घायल दुकानदारों की पहचान कासिम पुत्र हमीद आयु करीब 45 साल,गुलनवाज पुत्र जब्बार खान आयु करीब 28 साल एवं अब्दुल सलाम पुत्र रहमतुल्लाह आयु करीब 60 साल सभी निवासी कसबा लावड तहसील सरदना जिला मेरठ उप्र तथा आस मौहम्मद पुत्र यामीन खान आयु करीब 40 साल निवासी गेगरु जिला शामली उप्र के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल एवं मौके पर पंहुचे जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि मेला ग्राउंड में वार्षिक शरद मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान गुरूवार सुबह दीवार ढहने से से चार व्यक्ति घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए चारों व्यक्ति शरद मेले में दुकान लगाने के लिए आए थे। हादसे के बाद में सिविल डिफेंस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद जेसीबी की सहायता से दीवार के बचे हुए हिस्से और मलबे को मौके से हटा दिया गया है। प्रशासन द्वारा दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। उधर,जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीडी व्यास अपनी टीम के साथ में घायल दुकानदारों के इलाज में जुटे हैं तथा सभी की हालत खतरे के बाहर बताई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप