
जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम मुख्यालय के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में गुरूवार को वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्रेटर के वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत बजट प्रावधानों में बजट उपयोग की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष शील धाभाई ने कहा कि यह नगर निगम ग्रेटर की अंतिम वित्त समिति की बैठक है। ग्रेटर निगम ने किसी प्रकार का कोई अधिशेष नहीं छोड़ा है। उद्यान शाखा, स्वास्थ्य शाखा, राजस्व प्रथम शाखा, विद्युत शाखा, गैराज शाखा सहित करीब 6 से भी अधिक शाखाओं के अधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की तथा 50 लाख से अधिक वाले विकास कार्यों का विश्लेषण किया गया। बैठक में चेयरमैन एवं पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, भंवर लाल मालाकार, सुमन गुप्ता राजवंशी, अक्षत खूंटेटा, बाबूलाल शर्मा, वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त उद्यान, उपायुक्त स्वास्थ्य, राजस्व अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश