
जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी हवाओं से अब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। प्रदेश में चल रही उत्तरी हवाओं से शहरों के पारे में 2 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के चार शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। 7.5 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। सीकर के रात के पारे में सबसे ज्यादा 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर के अलावा लूणकरणसर का पारा 8.9, नागौर का 9.4 और सिरोही का 9.8 डिग्री दर्ज किया गय।
मौसम विभाग के अनुसार 16 शहरों का बुधवार रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौडग़ढ़, डबोक, पाली, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, करौली, दौसा, प्रतापगढ़ और झुंझुनूं शामिल है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। वहीं दूसरे सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा और पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। हवाओं से जयपुर में बढ़ा सर्दी का असर जयपुर में दिनभर हवाएं चली। इससे सर्दी का असर बढ़ा है। जयपुर के दिन के पारे में 2 और रात के पारे में तीन डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश